सोचा था तेरे साथ जिंदगी बिताएंगे, पर तेरी बेवफाई ने हर सपना तोड़ दिया।

हर चेहरे में अब तेरा ही अक्स दिखता है, तेरी बेवफाई का जख्म आज भी हरा लगता है। 

हर चेहरे में अब तेरा ही अक्स दिखता है, तेरी बेवफाई का जख्म आज भी हरा लगता है। 

तूने जो किया, उसे बेवफाई कहूं या इश्क़ का मजाक, पर आज भी तेरा नाम सुनते ही दिल रो पड़ता है। 

तूने जो किया, उसे बेवफाई कहूं या इश्क़ का मजाक, पर आज भी तेरा नाम सुनते ही दिल रो पड़ता है। 

सच कहा था किसी ने, इश्क़ में सिर्फ दर्द मिलता है, हमने बेवफाई के ज़ख्मों से ये हकीकत जाना है। 

दिल के टूटने की आवाज़ सुनाई नहीं देती, पर इसके दर्द से रुह तक कांप जाती है। 1. 

काश तूने एक बार मेरी मोहब्बत को समझा होता, तेरी बेवफाई से पहले मेरा दिल न टूटा होता।