Amitabh Bachchan  का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को प्रयागराज (तब इलाहाबाद) (Prayagraj Allahabad) में हुआ था

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा इंडस्ट्री की सबसे काबिल स्टारकिड्स में गिनी जाती हैं।

नव्या फिल्मी दुनिया का हिस्सा होते हुए भी बड़े पर्दे से दूर हैं और अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए बिजनेस वर्ल्ड में नाम कमा रही हैं।

उन्होंने हाल ही में देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक आईआईएम अहमदाबाद में ए़डमिशन लिया, जिसकी खुशी उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की। 

IIM अहमदाबाद में नव्या के एडमिशन की खबर उनकी काफी तारीफ की तो न्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। अब नव्या ने ट्रोलिंग का जबरदस्त जवाब दिया है। 

अमिताभ बच्चन ने 200 से अधिक फिल्मों में काम किया है. वर्ष 1969 में मृणाल सेन निर्देशित फिल्म भुवन शोम में एक कथाकार के रूप में (Debut as a Narrator) अपनी शुरुआत की. 

ट्रोलिंग पर खुलकर बात की सोशल मीडिया पर नव्या नवेली नंदा ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के दौरान सोशल मीडिया ने लोगों को आवाज दी

नाव्या ने त्रोलिंग के दौरान कहा की ट्रोल करने का कोई फायदा नहिओ और मई कहा की मई ओने पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हूँ 

उनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @SrBachchan है और फेसबुक पेज का नाम Amitabh Bachchan है. वह amitabhbachchan के नाम से इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं.